जबलपुर: स्टेशन से अंतराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, लाखों के मोबाइल बरामद

जबलपुर: स्टेशन से अंतराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, लाखों के मोबाइल बरामद
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: स्टेशन से अंतराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, लाखों के मोबाइल बरामद


जबलपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा था। यात्रियों के द्वारा लगातार शिकायत आ रही थी कि चलती ट्रेन में पलक झपकते ही मोबाइल गुम हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से जीआरपी और आरपीएफ के लिए सर दर्द बन चुके कर नाथूराम बर्मन को आखिरकार रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस को 38 महंगे मोबाइल मिले हैं। बताया जा रहा है कि इन मोबाइलों को चोर ने चलती ट्रेन में यात्रियों से चुराए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपित नाथू बर्मन को गिरफ्तार कर इससे पूछताछ शुरू कर दी है।

जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि इससे पहले भी नाथूराम चोरी के मोबाइल के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। अभी 38 नाग मोबाइल की चोरी करना बताया था जिसकी कीमत 7 लाख 16हजार रुपए है, जब इनमें से उनकी आई एम आई से मिलान किया गया तो यह जीआरपी थाने में ही पंजीबद्ध अपराध 4 अपराधों के मोबाइल है। पुलिस ने चोर को पकड़कर पूछताछ के लिए रिमांड में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story