जबलपुर: जीआरपी ने 3 लाख के जेवर सहित शातिर बुजुर्ग को दबोचा

जबलपुर: जीआरपी ने 3 लाख के जेवर सहित शातिर बुजुर्ग को दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: जीआरपी ने 3 लाख के जेवर सहित शातिर बुजुर्ग को दबोचा


जबलपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जीआरपी पुलिस ने चोरी पर शिकंजा कसने हेतु अभियान चलाया है। जिसके चलते एक बेहद शातिर बुजुर्ग चोर को गिरफ्तार किया है और जिसके कब्जे से लगभग 3 लाख के कीमती जेवर सहित दर्जनों सूटकेस पर्स घड़ियां आदि बरामद की हैं। यह बुजुर्ग ट्रेनों में एसी कोच को अपना निशाना बनाता था। चूँकि इस बुजुर्ग की उम्र ज्यादा थी इसलिए कोई इस पर शक नहीं कर पाता था जिसका फायदा उठाकर यह वारदातों को अंजाम देता था।

थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि एक शातिर बदमाश रामकुमार राय उम्र 62 वर्ष को गिरफ्तार किया है जो कि सिवनी का निवासी है एवं जबलपुर के व्योहार बाग़ क्षेत्र में रहता था। जिसके पास से सोने के जेवर सहित दर्जनों सूटकेस बरामद हुए हैं। उक्त आरोपी के ऊपर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी वारदात के बाद चोरी के माल को अपने घर में छुपा कर रखता था। पूछताछ के बाद उससे माल बरामद किया गया। जीआरपी अन्य चोरियों के बारे में भी उससे पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story