ग्वालियरः केन्द्रीय पुस्तकालय देखने के लिए पहुँचा बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का दल

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः केन्द्रीय पुस्तकालय देखने के लिए पहुँचा बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का दल


- पुस्तकालय की डिजिटल सेवाओं की बारीकियाँ समझीं

ग्वालियर, 30 सितंबर (हि.स.)। डिजिटल पुस्तकालय की बारीकियाँ सीखने के उद्देश्य से बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के पुस्तकालय विज्ञान विभाग के 40 विद्यार्थियों ने सोमवार को महाराज बाड़ा स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी (केन्द्रीय पुस्तकालय) का भ्रमण किया। इन विद्यार्थियों ने केन्द्रीय पुस्तकालयों में उपलब्ध डिजिटल सेवाओं और पुस्तकों से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक समझी।

केन्द्रीय पुस्तकालय के प्रबंधक विवेक कुमार सोनी ने डिजिटल सेवाओं सहित पुस्तकालय में किताबें रखने की बारीकियाँ बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को समझाईं। पुस्तकालय का जीवन में क्या महत्व है और उसे कैसे उपयोगी बनाया जा सकता है, इस सब के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रंथपाल राकेश कुमार शर्मा, ग्रंथपाल पूजा साहू एवं पुस्तकालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। भ्रमण कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story