मप्रः कोयंबतूर के निवेशकों का दल भोपाल आया, मंत्री काश्यप से की भेंट

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः कोयंबतूर के निवेशकों का दल भोपाल आया, मंत्री काश्यप से की भेंट


भोपाल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कुमार काश्यप से मंत्रालय में गुरुवार को कोयम्बतूर से आए निवेशकों ने भेंट की। मंत्री चेतन्य काश्यप ने कोयंबटूर से आए निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एमएसएमई विभाग के अधिकारियों के साथ इन निवेशकों की बैठक कराई और निर्देश दिए कि निवेशकों को राज्य शासन की उद्योग मित्र नीतियों से अवगत कराएं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत माह कोयम्बतूर में निवेशक रोड शो कर मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। इसी सिलसिले में गुरुवार को यह दल भोपाल आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story