भोपाल: मंगलवार को मप्र में 51 हजार प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: मंगलवार को मप्र में 51 हजार प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश


भोपाल, 16 सितंबर (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश के साढ़े 51 हजार परिवारों का अपने आवास का सपना साकार होने जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के पहले दिन मंगलवार को प्रात: 10:30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में देश के 4 लाख आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम होगा। इनमें मध्यप्रदेश के 51 हजार आवासों में गृह प्रवेश होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2-0 का शुभारंभ तथा पीएम स्वनिधि अंतर्गत पीआरएआईएसई अवार्ड वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि होंगे। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्रीप्रतिमा बागरी अध्यक्षता करेंगी। भोपाल नगर पालिग निगम की महापौर श्रीमती मालती राय, नगर पालिग निगम भोपाल के परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story