भीषण सड़क दुर्घटना दादा और पोते की मौत, एक गम्भीर

WhatsApp Channel Join Now
भीषण सड़क दुर्घटना दादा और पोते की मौत, एक गम्भीर


उमरिया, 8 सितंबर (हि.स.)। घर से निकले थे पोते और पोती को हॉस्टल पहुंचाने के लिए क्या पता था कि रास्ते में आते ही काल बन कर आ रही बस जीवन लीला समाप्त कर देगी।

उमरिया शहपुरा रोड पर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम अतरिया और बिचुआ के बीच मनोज ट्रेवल्स की बस ने मोपेड सवार 3 लोगों को कुचल दिया जिसमें दादा और पोते की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं पोती गम्भीर रूप से घायल है। घटना रविवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब की है।

घटना के संबंध में जांच अधिकारी बी एल सिंह ने बताया कि ग्राम लालपुर (अमहा) निवासी 70 वर्षीय नरबद सिंह अपनी मोपेड से करकेली हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे 17 वर्षीय पोते गणेश सिंह और पाली हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही 18 वर्षीया पोती फूला बाई को हॉस्टल पहुंचाने जा रहे तभी उमरिया की तरफ से अनियंत्रित गति से जा रही मनोज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 21 पी 1097 ने ठोकर मार दिया जिसमें दादा और पोते की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं पोती गम्भीर रूप से घायल है जिसको जिला अस्पताल पंहुचा दिया गया है। पुलिस अभी घटना स्थल पर कार्रवाई करने में जुटी है।

गौरतलब है कि आये दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के कोई भी स्थायी प्रयास नही किये जाते बल्कि औपचारिकता निभा कर अपने कर्तव्यों की इति श्री कर ली जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story