रीवा में 15 एकड़ में बनेगा संस्कृत विश्वविद्यालय का भव्य परिसर: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

WhatsApp Channel Join Now
रीवा में 15 एकड़ में बनेगा संस्कृत विश्वविद्यालय का भव्य परिसर: उप मुख्यमंत्री शुक्ल


रीवा में 15 एकड़ में बनेगा संस्कृत विश्वविद्यालय का भव्य परिसर: उप मुख्यमंत्री शुक्ल


भोपाल, 2 अक्टूबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय अब आकार ले रहा है। इसमें 80 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षाएं संचालित करने के लिए दो दिन में 5 कक्ष में आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्ण कर दें। विद्यार्थियों के रहने और भोजन की भी समुचित व्यवस्था हो गई है। जब तक स्थाई रूप से प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक शहर के 20 संस्कृत विद्वानों ने विद्यार्थियों को संस्कृत ज्ञान देने का संकल्प लिया है। लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर के समीप नदी के उस पार स्थित 32 एकड़ भूमि में से 15 एकड़ भूमि में संस्कृत विश्वविद्यालय का भव्य परिसर बनाया जाएगा। यह परिसर रीवा के संस्कृत ज्ञान की परंपरा को पुन: स्थापित करेगा।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल बुधवार देर शाम लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर रीवा में आयोजित बैठक में संस्कृत विश्वविद्यालय के रीवा परिसर की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि कक्षाएं संचालित करने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विद्यार्थियों के आवास तथा भोजन की व्यवस्था के लिए परिसर प्रभारी एवं भोजन बनाने वालों की नियुक्ति कर दी गई है।

अटल पार्क का 3 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री शुक्ल सिविल लाइन रीवा में 3 अक्टूबर को रीवा में नव-निर्मित अटल पार्क का लोकार्पण करेंगे। अटल पार्क का निर्माण मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत कराया गया है। लोकार्पण समारोह में सुप्रसिद्ध गायक श्री कैलाश खेर एवं उनके साथी कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता को संस्कार और संस्कृति बनायाः शुक्ल

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बुधवार को नगर निगम रीवा के टाउन हाल में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता आन्दोलन को देश की आजादी की लड़ाई का हथियार बनाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता की अलख पूरे देश में जगाई। समग्र स्वच्छता अभियान से देश में साफ-सफाई बढ़ने, स्वास्थ्य में सुधार, रोगों पर नियंत्रण के साथ-साथ हमारी मानसिकता में भी सुधार हुआ है। देश में 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहरों और प्रदेशों के बीच स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा करा दी है। इसमें हमारे प्रदेश का इंदौर नगर लगातार 7वीं बार चैम्पियन बना है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से स्वच्छता केवल आदत ही नहीं संस्कार और संस्कृति बन गया है।

शुक्ल ने कहा कि नगर निगम रीवा स्वच्छता के लिए अच्छे प्रयास कर रहा है। रीवा को सुंदर और विकसित बनाने के लिए सड़कें, फ्लाई ओवर तथा अन्य बड़े निर्माण कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इनके साथ-साथ स्वच्छता का रहना भी आवश्यक है। शहर को हरा-भरा और साफ-सुथरा रखना हर शहरवासी की जिम्मेदारी है। नगर के सभी पार्षदगण अपने-अपने वार्डों को साफ-सुथरा रखने के लिए जन सहयोग से प्रयास करें। स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले वार्ड को विधायक निधि से प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7 लाख रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 5 लाख रुपये का दिया जाएगा। हर व्यक्ति मिलकर रीवा को विकसित और व्यवस्थित बनाएं।

उप मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर तथा नवीन ओपीडी भवन निर्माण का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर भ्रमण के दौरान कोठी कंपाउंड में शिव मंदिर के विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के हृदय स्थल में स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इसका निर्माण कार्य जिस तेजी से शुरू किया गया है उसी तेजी से इसे पूरा कराएं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उप मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों के संबंध में मौके पर उपस्थित इंजीनियर तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जिला अस्पताल परिसर रीवा में निर्माणाधीन नवीन ओपीडी भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शेष निर्माण कार्य 15 दिवस में पूरा कराएं। नया ओपीडी भवन जिले के रोगियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा। इसके लिए पलंग, चिकित्सा उपकरण तथा अन्य सामग्री क्रय कर ली गई हैं। निर्माण कार्य पूरा होते ही यह आमजनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

जन औषधि केन्द्र का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जिला चिकित्सालय में संचालित जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि जन औषधि केन्द्र में अन्य दुकानों की तुलना में काफी कम दामों में अच्छी गुणवत्ता की दवायें दी जा रही हैं। जन औषधि केंद्र संचालक ने बताया कि केन्द्र में ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 60 से 80 प्रतिशत तक कम दाम में दवायें दी जा रही हैं। आसपास की बस्ती के बड़ी संख्या में मरीज इन केन्द्रों में दवा लेने आ रहे हैं। रीवा शहर में चार स्थानों पर जन औषधि केन्द्र संचालित हैं।

“प्रसूति प्रतीक्षा कक्ष” का किया लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में प्रसूति प्रतीक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा है कि इससे गर्भवती माताओं को मदद मिलेगी। गर्भवती महिलाएं प्रसूति प्रतीक्षा कक्ष में डॉक्टरों और नर्सों की निगरानी में रहेंगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रसूति प्रतीक्षा कक्ष में जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को प्रसव के पूर्व ठहरने, जाँच और देखभाल की सुविधा मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने प्रसूति प्रतीक्षा कक्ष में गर्भवती माताओं को फलों की टोकरी भी भेंट की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story