शहडोलः मंत्री जायसवाल ने पीएम आवास योजना के हितग्राही को कराया ग्रह प्रवेश

शहडोलः मंत्री जायसवाल ने पीएम आवास योजना के हितग्राही को कराया ग्रह प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now
शहडोलः मंत्री जायसवाल ने पीएम आवास योजना के हितग्राही को कराया ग्रह प्रवेश


- ग्राम जमुई पहुंचने पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

शहडोल, 1 मार्च (हि.स.)। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल शुक्रवार को शहडोल प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत जमुई पहुंचे, जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा बैंड बजे एवं महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ उनका भव्य स्वागत किया। राज्यमंत्री जायसवाल ने ग्राम पंचायत जमुई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए पक्के मकान के हितग्राही अवधेश जायसवाल को फीता काटकर ग्रह प्रवेश करवाया तथा बने पक्के मकान का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने महिलाओं से चर्चा करते हुए आयुष्मान कार्ड,लाडली बहना योजना, किसान सम्मान निधि योजना व अन्य केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर महिलाओं ने बताया की हमे सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर मप्र तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) रविकरण साहू, विधायक जयसिंह मरावी, विधायक मनीषा सिंह, एडीजीपी डीसी सागर, डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, संतोष लोहानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story