मप्रः राज्यपाल पहुंचे सागर, जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने किया स्वागत
सागर, 3 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार देर शाम सागर पहुंचे। उनके सागर आगमन पर स्थानीय विश्रामगृह में जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, श्याम तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक सुनील जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
महापौर संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, यश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से चर्चा भी की। इस अवसर पर एसडीएम विजय डेहरिया, गगन विसेन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ ज्योति चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमौरी और अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।