अलीराजपुरः ग्राम भीलखेडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल
- आमजन से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया
- सिकलसेल से बचाव हेतु जागरूकता प्रयासों एवं स्कूलों में जांच कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए
इंदौर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार को अलीराजपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर जोबट आए और यहां ग्राम भीलखेडी में विकसित भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से शेष रह गए पात्रताधारियों को योजनाओं से जोड़ने का आह्वान करते हुए आमजन से आह्वान किया कि आपके संपर्क के ऐसे व्यक्ति जो पात्रताधारी हैं, लेकिन वे योजनाओं से नहीं जुड़े हैं, ऐसे पात्रताधारियों को योजनाओं से जोड़ने में सहभागी बने।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि सिकलसेल से बचाव हेतु जागरूकता की आवश्यकता है। इसके लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण, प्रबुद्धजन, समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को आगे आकर सकारात्मक प्रयासों से सहभागिता करनी होगी। इसके लिए आवश्यक है कि जागरूकता शिविरों का आयोजन हो। आमजन को सिकलसेल के संबंध में जानकारी दी जाए। आंगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों, होस्टलों में सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन हो। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से देश की बडी संख्या में महिलाएं धुएं से मुक्त होकर खुशहाल जीवन जी रही है। उन्होंने विकसित भारत के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल का पारंपरिक तीरकमान, झूलडी एवं पिथौरा पेन्टीग प्रदान करते हुए स्वागत किया गया। राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जानकारी ली।
उन्होंने मिलेट्स अनाज के प्रसार और उसके महत्व की जानकारी देने हेतु विशेष प्रयास की बात कही। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रदर्शनी में महिला समूह सदस्यों द्वारा बनाए उत्पादों को देखा तथा प्रोत्साहित किया। उन्होंने सिकलसेल जागरूकता हेतु किये गए प्रयासों की जानकारी भी ली।
कार्यक्रम में राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, विधायक सेना पटेल, संभागायुक्त मालसिंह , कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, ग्राम पंचायत सरपंच भूरीबाई मंडलोई मंचासीन थे। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के 161 समूहों को 5 करोड रूपये के बैंक लिंकेज स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।