मप्र: राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत बिगड़ी, वायरल फीवर के चलते एम्स में भर्ती
भोपाल, 27 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल मंगू भाई पटेल को सोमवार देर शाम भोपाल के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में भर्ती किया गया है। उन्हें वायरल फीवर की शिकायत है।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत सोमवार शाम को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें राजधानी भोपाल के एम्स में प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। बताया गया कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल को वायरल फीवर हो गया। तेज बुखार के बाद उन्हें एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
इसकी पुष्टि एम्स भोपाल के एक सीनियर डॉक्टर ने की है। फिलहाल एम्स में भारी सुरक्षा बल तैनात है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।