चित्रकूटः उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किए कामतानाथ के दर्शन
सतना, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पहुंची और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं। उन्होंने यहां भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया और परिक्रमा भी की।
चित्रकूट पहुंचने पर प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेलसे सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रामघाट पहुंची और यहां आयोजित गंगा आरती में भी शामिल हुईं। इसके बाद वे देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।