मानव सेवा के कामों में प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग करेगीः मंत्री कुशवाह
- हर जिले में स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक कर लिए जायेंगे सुझाव
ग्वालियर, 20 जनवरी (हि.स.)। मानव सेवा के उद्देश्य से की गई पहल में प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी। साथ ही मानव कल्याण के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहीं स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद व प्रोत्साहन के लिये भी सरकार तत्पर है। यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्क्रण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शनिवार को भारत विकास परिषद मध्य भारत ईस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ग्वालियर द्वारा आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर के उद्घाटन सत्र में कही।
उन्होंने भारत विकास परिषद के सेवाभावी कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि सरकार स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से दिव्यांगजन कल्याण एवं मानव सेवा के कामों को आगे बढ़ायेगी। इस सिलसिले में प्रदेश के सभी जिलों में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जायेंगे। इसकी शुरूआत संभाग स्तर से की जायेगी।
मंत्री कुशवाह ने फूलबाग स्थित मानस भवन में आयोजित हो रहे इस शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। साथ ही शिविर स्थल का भ्रमण कर कृत्रिम अंग प्राप्त करने आए दिव्यांगजनों से आत्मीयता के साथ भेंट की। उन्होंने उदघाटन सत्र में कहा कि स्वयंसेवी संगठनों के साथ होने वालीं बैठकों के माध्यम से यह पता लगाया जायेगा कि दिव्यांगजन और मानव कल्याण के काम को और बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिये क्या-क्या आवश्यकताएँ हैं। इन आवश्यकताओं को विभागीय बैठकों के माध्यम से पूरा करने के प्रयास किए जायेंगे।
कुशवाह ने कहा कि हमारा जीवन व शरीर केवल अपने एवं अपने परिवार के लिये ही नहीं है, यह समस्त मानव समाज के कल्याण के लिये भी है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम मानव सेवा के लिये भी समय निकालें। उन्होंने कहा माता-पिता की सेवा भी ईश्वर की साधना व पूजा के समान होती है। इसलिए हमारा दायित्व है कि समाज के किसी भी बुजुर्ग को वृद्धाश्रम का सहारा लेने के लिये मजबूर न होना पड़े।
उदघाटन सत्र की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्यामजी शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद सेंट्रल रीजन सुनील कोठारी व क्षेत्रीय महामंत्री भारत विकास परिषद सेंट्रल रीजन प्रदीप अग्रवाल मंचासीन थे। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक खलील अहमद एवं मध्यभारत ईस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद गर्ग और पवन सेन सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।