समग्र विकास के लिए एमएसएमई पर सरकार का फोकसः उप-मुख्यमंत्री शुक्ल

समग्र विकास के लिए एमएसएमई पर सरकार का फोकसः उप-मुख्यमंत्री शुक्ल
WhatsApp Channel Join Now
समग्र विकास के लिए एमएसएमई पर सरकार का फोकसः उप-मुख्यमंत्री शुक्ल


- आज मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से सबसे तेज गति से प्रगति करने वाले राज्यों में शामिल

भोपाल, 1 जुलाई (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास के लिए मज़बूत इंफ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत होती है। पूर्व में प्रदेश में सड़कों की स्थिति और अन्य अधोसंरचनात्मक सेवाओं की स्थिति अत्यंत कमजोर स्थिति में थी, जो प्रदेश में विकास की धीमी गति का कारक थी। आज हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं, पॉवर सरप्लस स्टेट हैं। आज 4-लेन, 6-लेन की विश्वस्तरीय सड़कें बन गयी हैं। हवाई अड्डे, रेलवे अधोसंरचनाओं में विकास हुआ है। सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। नागरिकों की क्रय क्षमता में वृद्धि हुई है। कृषि विकास से आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से सबसे तेज गति से प्रगति करने वाले राज्यों में शामिल है।

उप-मुख्यमंत्री शुक्ल सोमवार देर शाम भोपाल में एक निजी चैनल द्वारा आयोजित एमएसएमई समिट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, बेरोज़गारी की समस्या को दूर करना है तो हरित क्रांति, औद्योगिक क्रांति एवं पर्यटन क्रांति ज़रूरी है। मध्यप्रदेश में इन तीनों क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। औद्योगिक क्रांति सिर्फ़ बड़ी औद्योगिक इकाइयों से संभव नहीं, समग्र विकास के लिए रोज़गारों के सृजन के लिए एमएसएमई पर फोकस महत्वपूर्ण है, यह समय की भी माँग है। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने, युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। सूक्ष्म, मध्यम और लघु इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता के साथ प्रक्रियाओं को सहज किया गया है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उनकी पहचान स्थापित करने के प्रयास किए गये हैं।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्लग एंड प्ले आधार पर आधारभूत संरचनाएँ प्रदान की गयी है जिससे सहजता से एमएसएमई क्षेत्र के उद्योग प्रारंभ किए जा सके। मध्यप्रदेश में इन सभी विषयों पर कार्य किया गया है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ड्राई पोर्ट विकसित किए गये हैं।

निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश आज प्रेफ़र्ड डेस्टिनेशन

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में बिजली, पानी की कमी नहीं है। क़ानून व्यवस्था भी उत्कृष्ट है। निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश आज प्रेफ़र्ड डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने चैनल द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story