ग्वालियरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ मूल्य की सरकारी जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त
ग्वालियर, 11 जून (हि.स.)। ग्वालियर शहर सहित जिले भर में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को सिकन्दर कम्पू लश्कर क्षेत्र में स्थित कोड़ेरा कोठी से सटी बेशकीमती सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई। मुख्य सड़क मार्ग के समीप स्थित इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये आंका गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को अभियान बतौर सरकारी जमीन से बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं, इसी परिपालन में यह कार्रवाई की गई है।
लश्कर एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव ने बताया कि सिकन्दर कम्पू क्षेत्र में कोड़ेरा कोठी के समीप स्थित सरकारी जमीन पर मैसर्स गुरू डेवलपर्स फर्म द्वारा बाउण्ड्रीवॉल एवं सड़क बनाकर बेजा कब्जा कर लिया था। राजस्व, नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुँचकर बेदखली की कार्रवाई की। संयुक्त टीम द्वारा अवैध बाउण्ड्रीवॉल एवं गेट तुड़वाए गए। साथ ही सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध सड़क को भी ध्वस्त कराया गया।
एसडीएम यादव ने बताया कि लश्कर क्षेत्र के सर्वे क्र.-1125 में स्थित 0.052 हैक्टेयर इस शासकीय भूमि पर मैसर्स गुरू डेवलपर्स फर्म के द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नायब तहसीलदार न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के लिये गई टीम में एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव, तहसीलदार शिवदत्त कटारे व नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, नगर निगम का मदाखलत दस्ता एवं गिरवाई थाना प्रभारी प्रीति भार्गव सहित थाने का पुलिस बल शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।