शिवपुरीः बैराड़ में भूमाफिया के चुंगल से मुक्त कराई गई 11 करोड़ की सरकारी भूमि

शिवपुरीः बैराड़ में भूमाफिया के चुंगल से मुक्त कराई गई 11 करोड़ की सरकारी भूमि
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरीः बैराड़ में भूमाफिया के चुंगल से मुक्त कराई गई 11 करोड़ की सरकारी भूमि


शिवपुरी, 25 जून (हि.स.)। कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा जिले की बेशकीमती भूमियों को चिन्हांकित कर संरक्षित करने के आदेश दिए गये हैं, जिससे भविष्य मे नजूल शासकीय भूमि को शासकीय योजनाओ के लिये आवंटित किया जा सके। जिसके तहत मंगलवार को नगर परिषद बैराढ़ अंतर्गत 11 करोड़ रुपये बाज़ार मूल्य की नजूल भूमि को भूमाफिया के चुंगल से अतिक्रमण मुक्त कराया। एसडीएम के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर परिषद बैराढ़, तहसीलदार बैराढ़, थाना प्रभारी बैराढ़ की संयुक्त दल ने दो जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया।

इस मौके पर पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार, तहसीलदार दृगपाल सिंह, नायब तहसीलदार ब्रजेश शर्मा थाना प्रभारी मनोज राजपूत, सीएमओ महेश चंद्र अपने अपने दल के साथ उपस्थित रहे। एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। आमजन से अपील की है कि नगर परिषद अंतर्गत भूखंड खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि भूमि शासकीय न हो।

एसडीएम अहिरवार ने बताया कि बैराढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर भूखंड बनाकर विक्रय की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। शहर के मध्य स्थित बेशकीमती भूमि सर्वे नम्बर 668 रकवा 3 .720 हेक्टेयर भूमि मे से रकवा 3.400 हेक्टेयर भूमि पर भू माफिया द्वारा प्लॉटिंग कर भू खण्ड विक्रय किये जा रहे थे। इसके साथ ही कई अतिकृमण कर्ताओं ने पत्थर की 4 फ़ीट ऊंची बाउंडरी बनाकर नवीन निर्माण कार्य किया जा रहा था। राजस्व ग्राम कालामढ और बैराढ़ में अतिकृमण तोड़ने की संयुक्त कार्यवाही मे आज साढे तीन हेक्टेयर भूमि का अतिक्रमण हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story