मंदसौर: सुवासरा में करोडों की शासकीय भूमि को अतिक्रमणकर्ताओं से कराया मुक्त

मंदसौर: सुवासरा में करोडों की शासकीय भूमि को अतिक्रमणकर्ताओं से कराया मुक्त
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: सुवासरा में करोडों की शासकीय भूमि को अतिक्रमणकर्ताओं से कराया मुक्त


मंदसौर, 5 फरवरी (हि.स.)। सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने सोमवार को बताया कि सुवासरा में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 918/1/2 रकबा लगभग 1.0 हेक्टेयर पर अतिक्रमण किया था। जिसकी बाजार मूल्य 53 करोड़ 81 लाख 95 हजार रुपये है। इस शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया । इस दौरान सुवासरा तहसीलदार, सुवासरा थाना प्रभारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार सुवासरा बस स्टैंड के पास करीब एक हेक्टेयर जमीन जिसका सर्वे नंबर 918/1/2 है। इस पर पिछले साल भूमाफियाओं ने अवैध अतिक्रमण कर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था। किसी ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी। इसके बाद प्रशासन ने निर्माण रुकवा दिया और अतिक्रमकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाए को कहा था।

लेकिन अतिक्रमकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद सोमवार सुबह प्रशासन का अमला दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण की हटाने की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि करीब चार दशक पहले इसी सरकारी भूमि पर गरीबों का आवास के दिए पट्टे दिए थे। गरीबों ने आवास नहीं बनाए। इसके बाद से ही खाली पड़ी इस बेशकीमती सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं की नजर थी। प्रशासन के अनुसार अतिक्रमकारियों से मुक्त करवाई गई जमीन की कीमत 53 करोड़ 81 लाख 95 हजार रुपये बताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story