मंदसौर : लगभग 70 लाख रूपए की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
मंदसौर, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ उपखंड में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरूवार कोरोठ के खजूरीरूंदा गाँव में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं पंचायत की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की।
एसडीएम गरोठ श्र्राहुल चौहान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लगभग 70 लाख रूपए मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। टीम द्वारा मौके पर मौजूद अवैध निमार्णों व कब्जों को हटाते हुए जमीन को राजस्व अभिलेखों के अनुसार पुन: सरकारी स्वामित्व में लिया गया। आज की संयुक्त कार्यवाही में तहसीलदार कार्यालय गरोठ, राजस्व अमला, पुलिस बल तथा पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

