योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ जन-जन तक पहुंचा रही सरकार : मंत्री कुशवाह

योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ जन-जन तक पहुंचा रही सरकार : मंत्री कुशवाह
WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ जन-जन तक पहुंचा रही सरकार : मंत्री कुशवाह


- “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत गोरखी टंकी के पास लगा वृहद शिविर

ग्वालियर, 3 जनवरी (हि.स.)। सुनीता और मंजू को नि:शुल्क चूल्हा व गैस सिलेण्डर, शांति देवी को कल्याणी पेंशन योजना का स्वीकृत पत्र और कई लोगों को आयुष्मान कार्ड मिले तो सभी लाभान्वित लोगों के चेहरे खुशी से चमक उठे। साथ ही सभी ने सरकार के प्रति आभार जताया। सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुए शिविर में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता वितरित की। इस अवसर पर मंत्री कुशवाह ने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से दोनों सरकारें पूरी प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को जन-जन तक पहुँचा रही हैं।

बुधवार को यहाँ गोरखी पानी की टंकी के समीप विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुए शिविर के माध्यम से शहर के वार्ड-40 व 49 के हितग्राहियों को लाभान्वित कराया गया। शिविर के माध्यम से 13 हजार 219 हितग्राहियों को लाभान्वित कराया गया। हितग्राहियों को लाभान्वित कराने में क्षेत्रीय पार्षदगणों ने महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सतीश बोहरे, सुघर सिंह पवैया, धर्मेन्द्र राणा व संजू पोतनीस सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

शिविर के नोडल अधिकारी बृजेश राजपूत ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय 18 के अंतर्गत वार्ड 40 व 49 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 गोरखी पानी की टंकी में एवं ही क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अंतर्गत रविदास आश्रम पर आयोजित हितग्राही शिविरों के दौरान 12693 हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें गोरखी पानी की टंकी में 8292 लोगों ने एवं रविदास आश्रम पर 4401 हितग्राहियों ने शिविर का लाभ लिया।

इन योजनाओं का दिया गया लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हुए शिविरों के माध्यम से पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित कराया गया।

सफाई मित्रों सहित आम जनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविर के दौरान लगाए गए कैंप में स्वास्थ्य शिविर में सफाई मित्रों एवं क्षेत्रीय निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएँ वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर में आंखो, बीपी व शुगर सहित कई जांचे की गई।

चार जनवरी को यहाँ होगा शिविरों का आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 4 जनवरी को भी शिविर लगाए जाएगें। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 19 के अंतर्गत वार्ड 44, 46 व 50 के लिए गोरखी व स्काउट कार्यालय परिसर, महाराज बाडा एवं खुर्जे वाला मोहल्ला निगम मार्केट में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story