इंदौरः पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल किए जाएंगे जीर्णशीर्ण हो चुके शहर के शासकीय भवन-परिसर

इंदौरः पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल किए जाएंगे जीर्णशीर्ण हो चुके शहर के शासकीय भवन-परिसर
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल किए जाएंगे जीर्णशीर्ण हो चुके शहर के शासकीय भवन-परिसर


इंदौर, 12 अप्रैल (हि.स.)। शहर में जीर्णशीर्ण हो चुके पुराने अनेक शासकीय भवनों-परिसरों को पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल किया जाएगा। इन भवनों की रिक्त भूमि का व्यवसायिक उपांतरण करते हुए अनेक शासकीय कार्यालयों के नवीन भवन बनाने के साथ ही होस्टल, ऑडिटोरियम और स्टेडियम के साथ ही अनेक कार्य भी प्रस्तावित किये गये हैं। इसके लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

इस संबंध में शुक्रवार को यहां कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज श्रीवास्तव, नगर निगम के अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभिलाष मिश्रा, सिद्धार्थ जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत अनेक शासकीय भवनों को शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बताया गया कि इस योजना में होल्कर साइंस कॉलेज की 1.20 हेक्टेयर रिक्त भूमि, ओल्ड पलासिया स्थित संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग का संभागीय कार्यालय तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की 8 हजार 565 वर्ग मीटर भूमि को शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story