पासपोर्ट कार्यालय से मंदसौर जिले को मिली है बहुत बड़ी उपलब्धि : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

पासपोर्ट कार्यालय से मंदसौर जिले को मिली है बहुत बड़ी उपलब्धि : उप मुख्यमंत्री देवड़ा
WhatsApp Channel Join Now
पासपोर्ट कार्यालय से मंदसौर जिले को मिली है बहुत बड़ी उपलब्धि : उप मुख्यमंत्री देवड़ा


- उप मुख्यमंत्री देवड़ा एवं सांसद गुप्ता ने मंदसौर में किया पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ

भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं क्षेत्री सांसद सुधीर गुप्ता ने बुधवार को मंदसौर के नये कलेक्टर कार्यालय में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि आज हम सभी के लिए खुशी का क्षण है। मध्यप्रदेश में सबसे पहली बार 1978 में भोपाल में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ हुआ था। मंदसौर में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ आज की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर लोकसभा क्षेत्र में इस तरह के एक-एक पासपोर्ट कार्यालय शुरू होंगे। अब पासपोर्ट बनाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सीधे मंदसौर से ही पासपोर्ट बन जाया करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता की तकलीफों को दूर करने का काम किया है। उन्हीं का परिणाम है कि आज मंदसौर जिले में पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुआ। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और विश्व में नंबर वन पर लाना है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय के पीछे रोजगार के असीम अवसर छुपे हुए हैं। भारत सरकार ने विगत 10 वर्षों में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रियाओं को और आसान किया है। आने वाले समय में नीमच में भी पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं। आज भारत में सेवा को छोड़ बिजनेस के क्षेत्र की तरफ रुझान बड़ा है। भारत में पैक्स समिति अभी बहुत अच्छे से काम कर रही है। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं को लखपति दीदी बनाना है। इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस बैंकिंग क्षेत्र का आधार बन चुके हैं। मंदसौर जिले के लिए अगर एमओयू साइन होता है तो 10 से 15 हजार बच्चों को वैश्विक रोजगार प्राप्त होगा। इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक चंद्रर सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा और क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शीतांशु चौरसिया उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story