खंडवा की रूपल जायसवाल ने यूपीएससी में 512 वीं रैंक प्राप्त की

WhatsApp Channel Join Now
खंडवा की रूपल जायसवाल ने यूपीएससी में 512 वीं रैंक प्राप्त की


खंडवा, 22 अप्रैल (हि.स.)। यूपीएससी परीक्षा में खंडवा की रूपल जायसवाल ने 512 वीं रैंक प्राप्त की है। यूपीएसई में रूपल का यह दूसरा प्रयास था और उन्होंने यह सफलता बगैर किसी कोचिंग के प्राप्त की। रूपल की इस सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लग गया, वहीं माता पिता सहित पूरे परिवार का मुंह मीठा कराया।

खंडवा की रूपल पुत्री धनंजय जायसवाल को यूपीएससी में यह सफलता ऑनलाइन और पुस्तकों के जरिए मिली। रूपल ने पुणे से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर दो साल मुंबई की एक लॉ फर्म में नौकरी की। लेकिन पढ़ाई का जज्बा ऐसा था कि यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ घर लौट आई। रूपल के पिता इंजीनियर हैं वहीं मां हाउस वाइफ है,दो बहन एक भाई है। 28साल की रूपल अपने माता पिता की दूसरे नंबर की संतान है। रूपल ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार इस परीक्षा भाग लिया और सफलता प्राप्त की। इसके लिए वह माता पिता के साथ स्वयं सफलता का श्रेय देती है। रूपल की मां लता जायसवाल ने कहा कि बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है।बेटी ने इस सफलता के लिए बहुत मेहनत की और उसे इसका परिणाम मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष उपाध्याय

Share this story