शहडोल में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, लूप लाइन में हुई घटना, ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं

WhatsApp Channel Join Now
शहडोल में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, लूप लाइन में हुई घटना, ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं


शहडाेल, 27 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार देर रात एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना लूप लाइन में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और फिर गार्ड डिब्बे को पटरी के ऊपर चढ़ाने में जुट गए।

जानकारी के अनुसार घटना सिंहपुर रेलवे स्टेशन की लूप लाइन में हुई। कटनी से बिलासपुर की ओर जा रही कॉपर लोड से भरी मालगाड़ी का गार्ड वैन डिब्बा पटरी से उतर गया। देर रात तक गार्ड ब्रेक वैन डिब्बे को पटरी में लाने का काम चला। हालांकि इस घटना से मुख्य रेल मार्ग प्रभावित नहीं हुआ। अप और डाउन दोनों मेन लाइन पूरी तरह चालू रहीं। रेलवे के आवागमन में कोई बाधा नहीं आई। सभी मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें सामान्य रूप से संचालित होती रहीं। रेल यातायात में किसी तरह का व्यवधान नहीं आया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story