अनूपपुर: शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- संभागायुक्त
ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह शिविर में 506 आवेदनों में 222 का तत्क्षण किया गया निराकरण
अनूपपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित शिविरों का उद्देश्य प्रत्येक पात्र हितग्राही तक शासन की जनहित योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और गंभीरता से समाधान किया जाता है, जिससे शासन की योजनाओं की पहुँच सीधे जनता तक हो। जिला प्रशासन द्वारा हितग्राहियों की पहचान कर उनके गाँवों का भ्रमण कर आवश्यक मदद प्रदान की जा रही है। सभी ग्रामीणों से आग्रह हैं कि वे शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएँ और अपने समस्याओं का समाधान कराएँ। बुधवार को संभागायुक्त शहडोल सुरभि गुप्ता ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत वेंकटनगर में आयोजित सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहीं।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित शिविर का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर में बैठे पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इन शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जा रहा है, तथा जिन समस्याओं का निराकरण त्वरित संभव है, उन्हें तुरंत हल किया जा रहा है। वहीं, ऐसे प्रकरण जिनका तत्काल समाधान संभव नहीं है, उन्हें नियत समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित प्रशासन गांव की ओर शिविरों का मुख्य उद्देश्य यही है कि वह ग्रामीण जो सीधे जिला प्रशासन तक नहीं पहुँच सकते, उनके लिए जिला प्रशासन स्वयं सुलभ और उपलब्ध हो। इस पहल से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से मिलने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सात दिवस ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों तक पेंशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वेक्षण किया जाए और अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किए जाएँ। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाएँ सीधे लाभार्थियों तक पहुँच सकें।
इसके पूर्व संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर के दौरान 506 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 222 आवेदनों का तत्क्षण निराकरण किया गया। शेष 284 आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण किया जाएगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे जहां लोगों को शासन की जनहित कार्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

