भोपाल : सुशासन दिवस पर मंत्रालय के पटेल पार्क में 24 दिसंबर को दिलायी जायेगी शपथ
भोपाल, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 24 दिसम्बर 2025 को प्रात: 11 बजे सुशासन दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव, उप सचिव, अवर सचिव विन्ध्यांचल एवं सतपुड़ा भवन सहित मंत्रालय के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

