इंदौरः राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं का हुआ सम्मान

इंदौरः राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं का हुआ सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं का हुआ सम्मान


इन्दौर, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के चलते बुधवार को इंदौर के प्रशासनिक संकुल स्थित सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली 30 बालिकाओं का सम्मान किया गया। जिसमें बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर खनक हजेला का भी सम्मान किया गया। खनक ने बताया कि वह इसी तरह बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मोटिवेशनल वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करती रहती हैं। जिसके 200 एपिसोड कंप्लीट हो चुके हैं और इसके लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की संभागीय अधिकारी संध्या व्यास ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। यहां पर माहवारी को लेकर भी एक वर्कशाप आयोजित की गई थी , जिससे कि बालिकाओं को सुविधा मिल सके और वह इसके प्रति जागरूक हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story