ग्वालियर: ग्वालियर किले पर घूमने गई युवती ने पहाड़ी से लगाई छलांग, गंभीर घायल
ग्वालियर, 30 नवंबर (हि.स.)। ग्वालियर में सुसाइड पॉइंट के रूप में प्रसिद्ध हो चुके ग्वालियर फोर्ट से गुरुवार दोपहर एक युवती ने छलांग लगा दी। रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर युवती को निकाला गया और गंभीर हालत में एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है। युवती किले से गिरी है या उसने आत्महत्या के इरादे से किले से छलांग लगाई है। इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल युवती का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार ग्वालियर फोर्ट के लाइट एंड साउंड स्पॉट के पास गुरुवार दोपहर करीब साढे बारह बजे एक युवती ने किले की ऊंची पहाड़ी से नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद किले पर मौजूद सैलानियों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को दी।
जानकारी मिलते ही ग्वालियर थाने की पुलिस तो तत्काल मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किले की पहाड़ी से घायल युवती को नीचे उतारा गया और एंबुलेंस से सीधे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।ग्वालियर थाना पुलिस के मुताबिक युवती काफी गम्भीर है इसलिए अपना नाम नहीं बता पा रही है, इसलिए उसके इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली है कि घोसीपुरा इलाके से भी एक युवती गायब हुई है, जो घर से किला घूमने के लिए कह कर निकली थी। ग्वालियर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।