रतलामः वोट लेना ही लक्ष्य नहीं, समस्‍याओं का हल करना हमारा दायित्‍व: काश्यप

WhatsApp Channel Join Now
रतलामः वोट लेना ही लक्ष्य नहीं, समस्‍याओं का हल करना हमारा दायित्‍व: काश्यप


रतलाम, 12 जुलाई (हि.स.)। केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने 29 में से 29 सीट जीतकर इतिहास बनाया है जिसे कोई नहीं तोड़ सकेगा। देश व प्रदेश की जनता ने भाजपा में जो विश्वास कायम किया है उसकी बदौलत ही सरकार तेजी से विकसित भारत का संकल्प पूरा करेगी। बूथ स्तर पर केवल वोट प्राप्त करना ही हमारा लक्ष्य नहीं है, हमारा उद्देश्य है जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करना, उनकी समस्याओं को हल करना। सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे जनता से रुबरु होकर उनकी समस्याओं की ओर ध्यान दें, प्रदेश कार्यसमिति ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रत्येक विधानसभा में 100-100 करोड़ रुपये का रोड़ मैप बनाया जायेगा जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।

उन्‍होंने यह भी कहा कि इन्दौर की हुकुमचन्द मिल की तर्ज पर रतलाम के सज्जन मिल के प्रकरण का भी निराकरण होगा ताकि मिल के 3500 से अधिक मजदूरों को उनकी बकाया रााशि जो लगभग 180 करोड़ रुपये से अधिक है मिल सके, तत्पश्चात मिल की जमीन पर व्यावसायिक क्षेत्र स्थापित किये जाने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है जिससे क्षेत्र का विकास हो और बेरोजगारी की समस्या भी दूर की जा सके। उन्होंने नर्मदा नदी के माध्यम से रतलाम को भी जलप्रदाय किये जाने की बात को पुनः दोहराया।

काश्यप ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के प्रान्त व्यापी कार्यक्रम के तहत अपने कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उपरोक्त बात कही। श्री काश्यप ने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और बताया कि लोकसभा चुनाव में देश में कई राज्यों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। यह पार्टी की लोकप्रियता का प्रमाण है।

उन्‍होंने बताया कि डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आगामी 5 वर्षों में प्रदेश के वार्षिक बजट को दोगुना करने का लक्ष्य है। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाकर 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के दो करोड़ तीस लाख लोग गरीबी से बाहर आये हैं। उन्होंने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत 48 लाख 3 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। बजट में तीन गुना से अधिक वृद्धि कर इस वर्ष 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाया जा रहा है। वित्तिय वर्ष में मंदसौर, नीमच और सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। गंभीर दुर्घटनाओं को देखते हुए शासन ने एयर एम्बुलेंस सेवा भी प्रारंभ की है। आयुष्मान कार्ड योजनाओं का भी व्यापक विस्तार किया गया है।

उन्‍होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया तथा मोहन यादव के नेतृत्व में विगत 6 माह में किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अपने आप में एक कीर्तिमान है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story