स्मार्ट मीटर की भ्रांतियां दूर करने इटारसी में शुक्रवार को होगी आम सभा

WhatsApp Channel Join Now
स्मार्ट मीटर की भ्रांतियां दूर करने इटारसी में शुक्रवार को होगी आम सभा


भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आम उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभ और स्‍मार्ट मीटर को लेकर जनसामान्‍य में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए इटारसी में एक आम सभा का आयोजन शुक्रवार आगामी 1 अगस्त को सुबह 11 बजे से इटारसी में होगा।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि कंपनी के अभियंता ने कहा है कि इस आम सभा में सभी गणमान्‍य व्यक्ति व उपभोक्त्ता शामिल होकर स्मार्ट मीटर की गणना एवं स्मार्ट मीटर लगने से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आमसभा में स्मार्ट मीटर से संबंधित विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा दूर किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story