रतलामः डाक से तीन पत्र भेजकर मायके में रह रही पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now


रतलाम, 19 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। उज्जैन जिले के युवक ने रतलाम जिले के आलोट स्थित अपने मायके में रह रही पत्नी को डाक से तीन पत्र भेजकर तलाक दे दिया। पत्नी की शिकायत पर आलोट थाना पुलिस ने रविवार को आरोपित ईशान सतानिया निवासी घोंसला (उज्जैन) के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह पर) अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा चार के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, फरियादी मुस्कान ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी 20 नवंबर 2020 को घोंसला निवासी ईशान से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति और ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू किया। इस पर वह आलोट में पिता के घर आकर रहने लगी। पहले ससुराल वालों के खिलाफ आलोट थाने पर दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट भी लिखाई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पति ईशान ने पोस्ट आफिस के माध्यम से 28 फरवरी 2024 को तलाक का पहला पत्र भेजा। इसके बाद दो अप्रैल 2024 को दूसरा और आठ मई को तीसरा तलाक पत्र भेजा है। इस प्रकार पति ने तीनों पत्रों के माध्यम से मेरी मर्जी के बगैर तीन बार तलाक दिया है। उसने तीनों पत्र पुलिस के समक्ष पेश भी किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story