राजगढः संदेशखाली में हुए महिला उत्पीड़न के मामले में हिन्दू समाज की महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

राजगढः संदेशखाली में हुए महिला उत्पीड़न के मामले में हिन्दू समाज की महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
राजगढः संदेशखाली में हुए महिला उत्पीड़न के मामले में हिन्दू समाज की महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन


राजगढ़, 29 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में उजागर हुए महिला उत्पीड़न एवं यौन शोषण के मामले को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रट परिसर में हिन्दू समाज की महिलाएं एकत्रित हुई, जिन्होेंने संदेशखाली में हुए अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का कहना है कि संदेशखाली में महिलाओं के प्रति हुए अत्याचार ने देश के हर व्यक्ति के मानस को भीतर से झकझोर दिया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके गुंडों द्वारा सालों से महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा था, वहां की महिलाओं ने अत्याचार को समाज के समक्ष उजागर किया, जो मानवता को शर्मशार करने वाला है। मामले में प्रमुख अपराधी शाहजहांशेख और उसके गुंडे हिन्दू समाज की महिलाओं को पार्टी कार्यालय में ले जाकर उनका शारीरिक शोषण करते थे। यही नही उनके द्वारा जमीनों पर कब्जा कर रखा था।

महिलाओं ने ज्ञापन में मुख्य आरोपी व अपराध के पूरे गिरोह की गिरफ्तारी और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं अपराध से प्रभावित महिलाओं के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक उपचार के लिए चिकित्सा के विशेष प्रावधान की मांग की गई है,इसके अलावा ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें राष्ट्र के लिए उद्देश्य पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और सरकार को उनके पुनर्वास प्रक्रिया में सामाजिक राष्ट्रवादी संगठनों को शामिल करना चाहिए। महिलाओं के भूमि अधिकारों को पुर्नस्थापित कर उनका सम्मान बहाल करना चाहिए साथ ही हिन्दू समाज की भूमि की विस्तृत जांच और सीमावर्ती जिलों में जनजाति भूमि की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story