ग्वालियर पहुंचे सांसद गौतम गंभीर, विमानतल पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

ग्वालियर पहुंचे सांसद गौतम गंभीर, विमानतल पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर पहुंचे सांसद गौतम गंभीर, विमानतल पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत


विमानतल पर मुख्यमंत्री का भी हुआ भव्य स्वागत

ग्वालियर, 6 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार को ग्वालियर आगमन हुआ। वे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे। विमानतल पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं सांसद गौतम गंभीर का स्वागत किया। गौतम गंभीर निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर आए थे।

विमानतल पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा मुख्यमंत्री डॉ यादव के स्वागत के लिए पहुँचे थे। भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ प्रदेश मंत्री भाजपा लोकेन्द्र पाराशर एवं राज्य शासन के अपर सचिव अविनाश लवानिया भी आए थे।

ग्वालियर विमानतल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हैलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड के लिये प्रस्थान किया। वहाँ पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अपरान्ह लगभग 4 बजे हैलीकॉप्टर से टेकनपुर हैलीपेड पहुँचे। यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा जौरासी पहुँचकर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ अष्ट महालक्ष्मी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने हैलीकॉप्टर द्वारा अशोकनगर जिले के लिये प्रस्थान किया।

विमानतल एवं जौरासी में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल और प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story