मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव को गौरंगी शर्मा ने भेंट की स्वयं के द्वारा बनाई हुई पेंटिंग

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव को गौरंगी शर्मा ने भेंट की स्वयं के द्वारा बनाई हुई पेंटिंग


भोपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यूनिसेफ इंडिया यूथ कंटेंट क्रिएटर गौरंगी शर्मा ने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन पहुंचकर स्वयं के द्वारा बनाई हुई पेंटिंग भेंट की। यह पेंटिंग मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किशोरी बालिकाओं में माहवारी स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रबंधन के लिए की जा रही पहल पर केंद्रित है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेनिटेशन हाईजीन अन्तर्गत माहवारी प्रबंधन में सुविधा व सहायता के लिए हाल ही में प्रदेश की 19 लाख स्कूली छात्राओं के खातों में 57 करोड़ 58 लाख रुपये अंतरित किए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story