सागर: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, घर के उड़े परखच्चे, एक घायल

सागर: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, घर के उड़े परखच्चे, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
सागर: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, घर के उड़े परखच्चे, एक घायल


सागर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जैसीनगर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बड़े मुहाल में रहने वाले बब्बू अहिरवार के घर में सिलेंडर फटने से घर के परखच्चे उड़ गए। उनके भाई नरेंद्र अहिरवार घायल हुआ है, सूचना पर जैसीनगर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची,108 एंबुलेंस से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बब्बू अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मेरी 11 साल की बेटी खुशी चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर चालू किया तो उसमें आग लग गई आग लगी देख घर के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए और देखते ही देखते सिलेंडर में फट गया जिससे घर मे में रखी टीवी पंखा और अन्य ग्रहस्थी का सामान 200 मीटर दूर तक फेंका, घर की छत भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बब्बू के भाई नरेंद्र घायल हुए हैं जिन अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विष्णु सोनी/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story