जबलपुरः होटल रैनबसेरा का गरुड़ दल ने किया आकस्मिक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः होटल रैनबसेरा का गरुड़ दल ने किया आकस्मिक निरीक्षण


जबलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन द्वारा गठित गरुड़ दल ने सोमवार को राँझी तहसील के अंतर्गत ग्राम गुरैया स्थित रैनबसेरा रिसॉर्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां किचन में एक्सपायरी डेट की रखी पाई गई खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट करा दिया है तथा रिसॉर्ट के डीप फ्रीजर में रखी मिली दो दिन पुरानी दाल मखनी के नमूने परीक्षण हेतु लिये हैं। वहीं, रिसॉर्ट से निकलने वाले गंदे पानी को सीधे गौर नदी में बहाये जाने पर नदी के पानी के नमूने भी परीक्षण हेतु लिये गये हैं।

रैनबसेरा रिसार्ट के आकस्मिक निरीक्षण की कारवाई तहसीलदार राँझी मौसमी केवट के नेतृत्व में की गई। तहसीलदार राँझी ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान पाया गया कि रिसॉर्ट के किचन, वॉशरूम एवं टॉयलेट से निकलने वाला वेस्टेज वॉटर बिना विधिवत ट्रीटमेंट के नाली और पाइप के माध्यम से गौर नदी में बहाया जा रहा था। रिसार्ट में गीले और सूखे कचरे तथा खाद्य अवशिष्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था भी नहीं पाई गई। इसके अलावा रिसार्ट के किचन के आसपास के एवं बर्तन धोने के स्थान पान और गुटका की पीक से रंगे हुये थे।

रिसार्ट के किचन के फ्रिज में वेज और नॉन वेज खाद्य पदार्थ एक साथ रखे हुये थे। किचन के भंडार गृह में खाद्य पदार्थों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री भी रखी हुई थी। भंडार गृह में आटा एवं शक्कर जैसे खाद्य पदार्थ सीधे जमीन पर रखे हुये थे।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान रैनबसेरा रिसार्ट में आरओ मेंटेनेंस प्रमाण पत्र और टँकी के पानी का क्लीनिंग रजिस्टर भी संधारित नहीं होना पाया गया। निरीक्षण दल में शामिल लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने तीन स्थानों ट्यूबवेल, आरओ फिल्टर एवं गौर नदी से पानी के नमूने परीक्षण हेतु लिये हैं।

तहसीलदार राँझी ने बताया कि रैनबसेरा रिसार्ट में अग्निशमन यंत्र संधारित नहीं किये जा रहे हैं। रिसार्ट में बिजली के तार अव्यवस्थित थे। विद्युत आपूर्ति को नियंत्रित करने लगी एमसीबी में ढक्कन नहीं थे और इसके समीप ही रसोई गैस सिलेंडर जैसे रखे हुये थे, जिससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी। रिसार्ट में नियमित कर्मचारियों के अलावा यहाँ कार्यरत अन्य कर्मचारियों की सूची एवं वेतन संबंधी दस्तावेज भी रिसार्ट संचालक द्वारा मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गये।

रैनबसेरा रिसार्ट के आकस्मिक निरीक्षण की कारवाई में राजस्व विभाग, पुलिस, खाद्य विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, नगर निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story