जबलपुरः नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपित गिरफ्तार
जबलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 17 साल की नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित किशोरी के पड़ोसी हैं। वह घुमाने के बहाने उसे ले गए थे। आरोपितों ने उसे 22 घंटे तक बंधक बनाए रखा और मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बीते शनिवार को दोपहर में आरोपित लड़की को घर के बाहर छोड़कर भाग गए। रविवार दोपहर लड़की ने परिजन के साथ पहुंचकर थाने में मामला दर्ज कराया। सोमवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, बेलबाग की रहने वाली 17 साल की किशोरी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाला आर्यन बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने उसे इंदिरा मार्केट के पास ले गया। कुछ देर बाद उसके तीन दोस्त निहाल, अंशुल और गोलू भी वहां आ गए और चारों ने उसके साथ मारपीट कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक आरोपितों ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर शनिवार चार बजे आर्यन बाइक से घर के पास ले जाकर छोड़ गया। आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
रविवार को लड़की ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी शाशि धुर्वे को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी आर्यन, निहाल, अंशुल और गोलू के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी, लेकिन चारों नहीं मिले। इसके बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी शशि धुर्वे के नेतृत्व में दो टीम गठित की गईं। रविवार को पुलिस टीम ने बेलबाग की पहाड़ी के पास से चारों आरोपितों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस ने चारों आरोपित बेलबाग निवासी आर्यन (24), निहाल (22), अंशुल (22) और गोलू (21) का भी मेडिकल कराया गया। इस दौरान आरोपित पुलिस से अभद्रता करने लगे। इसके चलते पुलिस ने वहीं उनकी पिटाई कर दी। थाना प्रभारी शशि धुर्वे का कहना है कि चारों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर कर रही है। तीनों आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।