केन्द्रीय मंत्री गडकरी की पत्नी ने किया भगवान महाकाल के दर्शन
भोपाल, 4 फरवरी (हि.स.)। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पत्नी बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान का पूजन-अर्चन अभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी बाबा महाकाल के मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। उन्होंने बाबा महाकाल के चांदी द्वार से दर्शन किए। माथा टेका और नंदी हॉल मे बैठकर बाबा महाकाल की आरती में शामिल हुईं। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं घनश्याम गुरु और पं. आशीष गुरु द्वारा पूजा अर्चन करवाया गया। मंदिर समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री की पत्नी का स्वागत सम्मान भी किया गया।
वहीं, रविवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव, नगर पालिक निगम उज्जैन अध्यक्ष कलावती यादव ने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। पूजन पुजारी राजेश शर्मा द्वारा करवाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।