युवाओं के कंधों पर है देश का भविष्यः राज्यमंत्री कृष्णा गौर

युवाओं के कंधों पर है देश का भविष्यः राज्यमंत्री कृष्णा गौर
WhatsApp Channel Join Now
युवाओं के कंधों पर है देश का भविष्यः राज्यमंत्री कृष्णा गौर


- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में युवा उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुईं मंत्री कृष्णा गौर

भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु, अर्धघुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है। राज्य मंत्री कृष्णा गौर शुक्रवार को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव 2023 -24 के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने युवाओं से कहा कि इतिहास गवाह है कि राष्ट्र हमेशा से वैसे ही बने हैं जब उन्हें आपकी उम्र के नौजवानों ने बनाया है। भगवान श्रीराम भगवान, श्रीकृष्ण, स्वामी विवेकानंद का उदाहरण हम सबके सामने हैं और इसलिए हमारे आज के युवा कल के जिम्मेदार नागरिक है हमारे परिवार समाज देश का भविष्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र के राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया। कुल सचिव डॉ. आई.के. मंसूरी ने युवा उत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आभार में व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत समन्वयक प्रो. अनसुजा तिवारी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story