प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए मंडला जिले की 60 ग्राम पंचायतें बन गई टीबी मुक्तः मंत्री संपतिया उइके
मंडला, 14 सितंबर (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च 2023 को टी बी मुक्त भारत करने का अभियान प्रारंभ किया था, जिसका उद्देश्य था कि सभी नागरिक टी बी मुक्त होकर निरोग व स्वस्थ रहें। प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने के लिए मंडला जिले की 60 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त पंचायत बन गई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस अभियान को सफल बनाने पर सभी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मंत्री संपतिया उइके शनिवार को जिला योजना भवन मंडला में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित टीबी मुक्त पंचायत पुरस्कार एवं वितरण समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति जिला पंचायत शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन विजय धुर्वे सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम पंचायतों से पहुंचे सरपंच एवं सचिव मौजूद थे।
मंत्री संपतिया उइके ने दीप प्रज्वलित कर पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभागीय अधिकारियों के द्वारा मंत्री संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मंत्री संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में मंडला जिले के 60 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने पर महात्मा गांधी जी की कांस्य प्रतिमा पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की।
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के संकल्पों को पूरा करते हुए ग्राम पंचायतें टी बी मुक्त हो चुकी हैं। इन ग्राम पंचायतों ने जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री के संकल्पों को धरातल पर उतार दिया है। इसके लिए इन ग्राम पंचायतों को महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि द्वितीय वर्ष में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत होने पर महात्मा गांधी की रजत प्रतिमा तथा तृतीय वर्ष में टीबी मुक्त होने पर ग्राम पंचायत को महात्मा गांधी की स्वर्ण प्रतिमा प्रदान की जाएगी।
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम पंचायतों के द्वारा टीबी मुक्त होने पर उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है कि ग्राम पंचायतों ने बहुत ही पुण्य का काम किया है। ग्राम पंचायतों के द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना, सेवाभाव से काम करना और नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना प्रमुख कार्य है। ग्राम पंचायतों के द्वारा इन कार्यों को प्रमुखता से किया गया है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंडला जिले के नारायणगंज विकासखंड को टीबी मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नारायणगंज विकासखंड की ग्राम पंचायतों में टीबी मुक्त अभियान को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए जिला स्तर से भी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। इस अभियान के तहत डोर टू डोर संपर्क, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में अभियान तथा विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जिससे टीबी से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जा सके। इस अभियान में पंचायत स्तर पर सरपंच एवं सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और इस अभियान को सफल बनाने पर उन्हें पुरूस्कार वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन बनाते हुए इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडला जिले को टीबी मुक्त बनाकर पूरे प्रदेश में मिशाल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे हमारे जिले से प्रेरणा पाकर इस अभियान को अन्य जिले भी अपना सकें। उन्होंने इस अभियान को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने बताया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है। इससे व्यक्ति खांसता और छींकता है। इसके वायरस दूसरे व्यक्तियों को भी प्रभावित करता है, जिससे यह टीबी का रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज सरल और संभव है, इससे किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। जिला चिकित्सालय मंडला सहित अन्य अभियान के दौरान टीबी मरीजों का समुचित उपचार किया जाता है। लगातार उपचार होने से टीबी से प्रभावित मरीज टीबी मुक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि मंडला जिले की 60 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त होने के सूचकांकों को पूरा कर लिया है। इस कारण इन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कर पुरूस्कार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के लिए चलाए गए अभियान जैसे मोबाईल वेन के माध्यम से प्रचार, डोर टू डोर संपर्क, स्कूल, ग्राम पंचायत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर शिविरों का आयोजन, टीबी मरीजों का उपचार, स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद, लगातार जांच परीक्षण एवं अच्छे काम करने वालों का सम्मान करने के बारे में विस्तार से बताया।
मंत्री संपतिया उइके ने निःक्षय रोग उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने शनिवार को जिला योजना भवन मंडला परिसर में निःक्षय रोग उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निःक्षय रोग उन्मूलन रथ विकासखंड नारायणगंज में क्षय रोग उन्मूलन के संबंध में जागरूकता का संदेश देगा। मंत्री संपतिया उइके ने नारायणगंज को निःक्षय रोग मुक्त विकासखंड घोषित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिससे संपूर्ण विकासखंड निःक्षय रोग मुक्त हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।