अनूपपुर: 09 वर्षों से फरार चल स्थाई वारण्टी गिरफ्तार, भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: 09 वर्षों से फरार चल स्थाई वारण्टी गिरफ्तार, भेजा जेल


अनूपपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह 09 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया।

कोतवाली नगर निरीक्षक अरविन्द जैन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 09 वर्षों से फरार चल रहें स्थाई वारण्टी 45 वर्षीय नाथू लाल का पुत्र यंगेश्वर बैगा निवासी ग्राम मानपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। ज्ञात हो कि फरार अरोपी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायालय अनूपपुर द्वारा अपराध की धारा 294, 323,506 B भा.द.वि. के न्यायालय विचाराधीन प्रकरण में फरार चल रहें आरोपी नाथू लाल अनूपपुर का स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

गिरफ्तारी में टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू, प्रधान आरक्षक खेमराज,आरक्षक अब्दुल की टीम शामिल रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story