खरगोनः मतदाता जागरूकता को लेकर प्रथम मतदाता के मध्य हुआ मैत्री क्रिकेट मैच
- 13 मई को मतदाता करने का दिया संदेश
खरगोन, 27 अप्रैल (हि.स.)। पीजी कालेज और अभ्युदय युनिवर्सिटी खरगोन ने क्रिकेट से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। प्रथम बार मतदान करने वाले खिलाड़ियों के मध्य शनिवार को स्टेडियम मैदान पर पीजी कालेज खरगोन व अभ्युदय युनिवर्सिटी, खरगोन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का शानदार आयोजन किया गया। 12-12 ओवर के मैच में पीजी कालेज की टीम ने 69 रनों का लक्ष्य अभ्युदय युनिवर्सिटी को दिया, जिसमें उन्होंने 11 ओवरों में हासिल कर चौके से शानदार जीत दर्ज की। पीजी कालेज ने भी अच्छी बोलिंग ओर बेटिंग का प्रदर्शन किया।
जिला खेल अधिकारी पवी दुबे और पीजी कालेज के खेल अधिकारी गगन चौधरी ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग और पीजी कालेज के सयुंक्त रूप से आयोजित किया है। यह जीत-हार के लिए नहीं बल्कि स्वीप गतिविधियों का हिस्सा होकर मैत्री मैच था। आप सभी खिलाड़ी प्रथम बार मतदान करेंगे और आप सभी को लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाताओं को जागरूक भी करना है। मैच के दौरान जितेन्द्र हिरवे ब्लॉक समन्वयक, खरगोन, सत्यवीर पुरोहित, मलंखम कोच, अतुल अत्तै, पंकज बर्डे, राकेश अथंरकर, प्रवीण किराडे, मन्नू गोस्वामी, राकेश भालसे आदि मौजूद रहे।
भीकनगांव में मतदाताओं को 13 मई को मतदान करने का दिया बुलावा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिले में बुलावा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को बुलावा अभियान के तहत भीकनगांव के भाग संख्या 74 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ व शासकीय कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल डालकर नागरिकों से 13 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने व क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है। मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करें।
पीले चावल डालकर 13 मई को मतदान करने का दिया निमंत्रण
जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सेक्टर-2 बमनाला के अंतर्गत ग्राम शकरखेडी में बूथ क्र.107 में घर घर पीले चावल देकर आने वाली 13 मई को मतदान करने का निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान उन्हें बताया कि मतदान करना हम सबका अधिकार है। मतदान के दिन सारे काम छोड़कर अपने मतदान केन्द्र पर मतदान करने जाना है। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक राजेन्द्र यादव और माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक लक्ष्मण मोरे और आंगनवाडी कार्यकर्ता, परामर्श दाता मुकेश राठौर एवं एमएसडब्ल्यू छात्र बलीराम खतवासे उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।