इंदाैर में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराई दो करोड़ मूल्य की शासकीय भूमि

WhatsApp Channel Join Now
इंदाैर में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराई दो करोड़ मूल्य की शासकीय भूमि


इंदौर, 04 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार तहसील कनाडिया के ग्राम हिंगोनिया में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। शंकरसिंह पुत्र देवीसिंह द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवाल एवं अन्य निर्माण को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने हटाया।

इस संबंध में एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल ने बताया कि अतिक्रमण की गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ आंका गया है। कार्रवाई में तहसील कनाडिया का राजस्व अमला तथा पुलिस थाना कनाडिया का बल उपस्थित रहा। शासकीय भूमि की सुरक्षा और अवैध कब्जों के विरुद्ध जिला प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story