भोपालः जुलाई माह में आयोजित किये जाएंगे निःशुल्क प्रशिक्षण

भोपालः जुलाई माह में आयोजित किये जाएंगे निःशुल्क प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः जुलाई माह में आयोजित किये जाएंगे निःशुल्क प्रशिक्षण


भोपाल, 24 जून (हि.स.)। जनमार्ग मानव प्रशिक्षण एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा द्वारा सोमवार को ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण किया गया। यहाँ पर स्किल ट्रेनिंग के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण की सुविधाओं के इन्फ्रास्ट्रक्चर का मुआयना किया गया। यहां की सुविधा काफी उन्नत श्रेणी का है। साथ ही CRP-EP प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षणार्थियों को उन्होंने संबोधित भी किया और अधिक से अधिक युवा शक्ति को संस्थान से जोड़ने पर बल दिया।

इसके साथ ही डॉ. जी. बी. भालेराव, रिटायर्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक- दत्तोपंत ठेगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर रुडसेट संस्थान भोपाल के निदेशक सुधीर मिश्रा और वरिष्ठ संकाय संदीप सोनी ने आगामी प्रशिक्षण और संस्थान की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया। संस्थान में जुलाई माह में सेलफोन रिपेयर, मोटर सायकल रिपेयर, डेयरी प्रबंधन एवं मुर्गीपालन के निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story