झाबुआः राज्यपाल ने किया निशुल्क राहत मेगा स्वास्थ्य एवं सर्जरी शिविर का शुभारंभ
इंदौर, 26 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को झाबुआ जिले में निःशुल्क राहत मेगा स्वास्थ्य एवं सर्जरी शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर मध्य प्रदेश शासन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर तीन मार्च तक रहेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक झाबुआ क्षेत्र में सिकल सेल एनीमीया का बहुत प्रकोप है। जिसको लेकर स्वास्थ्य प्रबंधन को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर सिकल सेल एनीमिया की जांच की जाए। उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्र में सिकलसेल एनीमिया के मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था एवं उपचार की बात कही। उन्होंने शिविर में आए 108 डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय झाबुआ में निरंतर कैम्स और जांच को लेकर व्यवस्था बढ़ाने की बात कही।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को उनके क्षेत्र से लाने एवं छोड़ने की व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया। शिविर में शहर सहित ग्रामीण क्षैत्र से करीब 3520 मरीजों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक और अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।