राजगढ़ः शेयर बाजार में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 27.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः शेयर बाजार में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 27.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज


राजगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र से निजी विद्यालय में पदस्थ शिक्षक से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 27.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को फरियादी के शिकायत आवेदन पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार अपना नगर ब्यावरा निवासी 55 वर्षीय रामकिशोर पुत्र मोहनस्वरुप श्रीवास्तव ने शिकायत की, वह निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, जिसे 22 दिसम्बर को ए-19 स्टडी ग्रुप से एडमिन प्रेमप्रकाश वर्मा ने जोड़ा, जिसमें कुल 50 सदस्य है। ग्रुप में शेयर मार्केट, आईपीओ सहित स्टाॅक मार्केट से संबंधित मैसेज आते है। 24 दिसम्बर को लिंक क्लिक करने पर उसका केपस्टोन खाता खोला गया, जिसमें राशि जमा करवाने पर प्रतिदिन दस प्रतिशत लाभ का लालच दिया गया। व्यक्ति ने यूपीआई,एनईएफटी, आरटीजीएस एवं आईएमपीएस के माध्यम से अलग-अलग बैंक खातों में कुल 27.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आईपीओ में दोगुना एवं तीन गुना लाभ का झांसा देकर और राशि जमा करने का दबाव बनाया गया। फरियादी रामकिशोर ने जमा राशि वापस मांगी तो उसका एप्प खाता बंद कर दिया गया साथ ही संपर्क भी समाप्त कर दिया। पड़ताल पर पता लगा कि संबंधित मोबाइल एप्प एवं निवेश योजना फर्जी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़ का कहना है कि शिकायत के बाद बैंक खाता, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप्प गु्रप एवं राशि के लेनदेन से जुड़े तथ्यों के बारे में जांच शुरु की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story