धार: राऊ-खलघाट फोरलेन ब्रिज पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार से टकराया, हादसे में दो की मौत
धार, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना अंतर्गत राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर शनिवार दोपहर एक ट्रॉले ने अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन पलटकर पुलिया के नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदौर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ट्रॉला ब्रिज पर अनियंत्रित हो गया। उसने आगे चल रही कार को टक्कर मारी और रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया के नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक ट्रॉले में सवार एक युवक की टायर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉले में सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 की मदद से धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे घायल को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि ट्रॉले की टक्कर के बाद कार रेलिंग से टकराकर मोड़ पर घूमती हुई बिजली के खंभे से जा टकराई। गनीमत रही कि कार सवार खाई में गिरने से बच गए। मृतकों के नाम पवन पटेल, फरीद शाह बताए गए हैं। घटना के बाद काकड़दा और धामनोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

