इंदौरः दादा का हाथ थामे खड़ी चार वर्षीय बच्ची को कार ने कुचला
इंदौर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले के हातोद नगर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। दादा के साथ सड़क किनारे खड़ी चार साल की बच्ची को एक तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया और उसके बाद मौके से गाड़ी भगा ले गया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। गांव वालों के पीछा करने पर वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसा मंगलवार का है, जिसका बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना हातोद के कुम्हार मोहल्ले की है। चार वर्षीय जैनब पुत्री शोएब खान मंगलवार को अपने दादा नवाब खान के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। गली के मोड़ पर एक तेज रफ्तार में कार आई और जैनब को चपेट में ले लिया। जैनब को रौंदने के बाद कार दीवार से टकराई और इसके बाद चालक कार लेकर भाग गया। लोगों ने कार ड्राइवर को आवाज भी लगाई, लेकिन वह नहीं रुका। बच्ची को हातोद के अस्पताल ले गए, लेकिन यहां से निजी अस्पताल रैफर कर दिया। हालांकि, यहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक अनिल कैलाश भोई को गिरफ्तार कर लिया है।
जिस जगह घटना हुई, वह रास्ता संकरा है। जैनब ने दादा नवाब की अंगुली पकड़कर रास्ता क्रास किया। सामने से आ रही कार को देखकर दादा और बच्ची कोने पर खड़े हो गए। सामने से आ रही कार तो निकल गई लेकिन पीछे से आई कार ड्राइवर ने ठेले को बचाने में एक्सीलेटर दबाया और कार का स्टीयरिंग पूरा घुमा दिया। उसने बच्ची को टक्कर मारी तो उसकी दादा की अंगुली छूट गई। नवाब दूर गिरे और बच्ची पर टायर चढ़ गया। नवाब उठे और बच्ची को लेकर कार के पीछे भागे। अन्य लोगों ने भी कार को रोकने की कोशिश की। पत्थर भी मारे, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। आगे जाकर कार खड़ी कर ड्राइवर भाग गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।