मप्रः सागर जिले में घने कोहरे के कारण हाइवे पर आपस में टकराए चार वाहन, दो लोग घायल
सागर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर रविवार सुबह घने कोहरे के कारण कार सहित चार वाहन आपस में एक के बाद एक आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह से वाहनों में सवार तीन से चार लोगों को चोटें आई हैं, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार सुबह कई शहरों में घना कोहरा रहा। कोहरे के कारण सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता भी कम हो गई थी। इसी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नीम घाट के पास रविवार सुबह करीब 7:30 बजे चार वाहन आपस में टकरा गए। सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंच गई। एंबुलेंस कर्मियों ने आपस में टकराई कार और ट्रक में सवार घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति भी बन गई।
गौरझामर थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा ने बताया कि नीम घाट के पास कोहरे के कारण वाहनों के टकराने की सूचना मिली थी। मौके से घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को भी सड़क से हटाकर किनारे खड़ा करते हुए यातायात बहाल कर दिया गया है। वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पीछे से टकराने वाले ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।