हरदाः खेत में काम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूर झुलसे

WhatsApp Channel Join Now
हरदाः खेत में काम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूर झुलसे


हरदा, 1 सितंबर (हि.स.)। जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मांदला में रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में एक मजदूर के ऊपर बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मोरगढ़ी में रहने वाले कुछ लोग रोजाना अपनी बाइक से मांदला के एक किसान के खेत पर निदाई का काम करने के लिए आते हैं। रविवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास जब सभी लोग काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक गरज चमक और बारिश होने लगी, जिससे सभी पेड़ों के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान एक पेड़ के नीचे खड़े चार लोगों के पास आकाशीय बिजली आकर गिर गई। जिसमें नारायण (26) पुत्र सोमा कोरकू गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि राखी (17) पुत्री रामदास, संगीता (16) पुत्री राम भगत और रवि (18) पुत्र रामदास घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान आठ मजदूर खेत में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story