राजगढ़ःदो सड़क हादसों में महिला सहित चार घायल

राजगढ़,24 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गोपालपुरा तिराहा के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक सहित दो लोग घायल हो गए। वहीं शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में पुराना एबी रोड़ स्थित पोस्ट आफिस के समीप तेज रफ्तार बाइक ने एक अन्य बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला और उसका बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सारंगपुर थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार बीती रात हाइवे-52 स्थित गोपालपुरा तिराहा के समीप तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एचआर 55 एएफ 2277 ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक अजयकांत (27) पुत्र प्रकाश पाठक निवासी खरगपुर टीकमगढ़ और उसके दोस्त नितिन को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मौके से कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 279, 337,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
शहर ब्यावरा थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार ग्राम मोहनीपुरा निवासी बनवारी (34) पुत्र बद्रीलाल वर्मा ने बताया कि बीती रात पुराना एबी रोड़ स्थित पोस्ट आफिस के नजदीक अज्ञात बाइक चालक ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार उसकी पत्नी और बच्चा घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 337,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।